कप्तानी में डेब्यू करते हुए एडम मार्करम की बत्ती हुई गुल

कप्तानी में डेब्यू करते हुए एडम मार्करम की बत्ती हुई गुल

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 9वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मार्करम सनराइजर्स के लिए आईपीएल 2023 में टीम के लिए कप्तानी में अपनी नई शुरुआत की और टॉस का सिक्का भी उनकी तरफ उछला लेकिन बल्लेबाजी में वह पूरी तरह से निराश कर गए। दरअसल शुरुआती झटके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एडन मार्कराम को क्रुणाल पांड्या ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मार्करम अपनी पारी में पहली ही गेंद का सामना कर रहे थे।

इस तरह कप्तानी के डेब्यू मैच में एडन मार्करम गोल्डन डक का शिकार हो गए। मार्करम से पहले क्रुणाल ने मयंक अग्रवाल को भी आउट किया। इस तरह लगातार दो गेंद पर दो लेकर पांड्या ने सनराइजर्स को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *