रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। राज्य 2018 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी। कहा जाता है कि ढाई-ढाई साल के फॉर्म्यूले पर मुख्यमंत्री का चयन किया गया था। ढाई-ढाई साल के फॉर्म्यूले को लेकर कई बार पार्टी के एक सीनियर लीडर की नाराजगी भी सामने आ चुकी है। वहीं, एक बार फिर से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह भूपेश बघेल का कद राष्ट्रीय राजनीति में लगातार बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली हमेशा सुर्खियों में रहती है। वहीं, कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की योजानाओं के बारे में चर्चा होती रहती है।
मुख्यमंत्री योगी अपने हिंदुत्ववादी विचारधारा के बड़े नेता माने जाते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इन से कम नहीं है। सीएम योगी अगर राम की शरण में हैं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माता कौशल्या की आंचल में बैठे हैं।