प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सप्ताह दक्षिण भारतीय राज्यों के दौरे पर जाएंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार 8-9 अप्रैल को पीएम मोदी कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु की यात्रा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे परवान पर है। भाजपा, कांग्रेस के साथ-साथ जेडीएस के नेताओं की हलचल बढ़ चुकी है। इस बीच पीएम मोदी बीते चार महीने में 8वीं बार कर्नाटक की यात्रा पर पहुंचेंगे। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी की जनसभाएं तो होंगी ही इससे पहले 9 अप्रैल को पीएम मोदी कर्नाटक की 8वीं यात्रा पर होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी इसी हफ्ते दक्षिण भारतीय राज्यों की यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 अप्रैल को कर्नाटक, तेलंगाना के साथ-साथ तमिलनाडु का दौरा करेंगे। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं तेलंगाना में इस साल के अंत में मतदान होगा। वह 8 अप्रैल को तेलंगाना और तमिलनाडु में होंगे जबकि वह 9 अप्रैल को कर्नाटक जाएंगे।