मालेगांव ब्लास्ट मामले में अदालत ने अब तक तीन सौ से ज्यादा गवाहों का परीक्षण किया है। इस मामले में भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी आरोपी हैं।
महाराष्ट्र के साल 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया। सोमवार को एक विशेष अदालत के सामने मामले की सुनवाई के दौरान संबंधित गवाह ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से कोई बयान नहीं दिया था
मिली जानकारी के मुताबिक, अपने बयान से पलटने वाला गवाह मामले के आरोपी सुधाकर द्विवेदी उर्फ दयानंद पांडेय उर्फ शंकराचार्य के बारे में बयान देने वाला था। लेकिन उसने विशेष एनआईए अदालत में स्वेच्छा से महाराष्ट्र पुलिस या आतंकवाद निरोधी दस्ते को कोई बयान देने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद अदालत ने उसे बयान से मुकरा हुआ गवाह घोषित कर दिया। वह इस मामले में बयान से मुकरने वाला 33वां गवाह बन गया है।