कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में दो साल की सजा के खिलाफ 3 अप्रैल को सूरत कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं। राहुल को कोर्ट ने हाल में ही मोदी सरनेम के मानहानि केस में सजा सुनाई थी।
मोदी सरनेम को लेकर मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देने जा रहे है। पूर्व सांसद राहुल गांधी सोमवार को सूरत सेशन कोर्ट में फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर करेंगे। बताया जा रहा है कि वह मानहानि मामले में दोष पर रोक की मांग करेंगे। दोष पर रोक लगी तभी उनकी संसद सदस्यता बहाल हो सकेगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक सेशन कोर्ट में अपील के मौके पर राहुल गांधी मौजूद रहना चाहते हैं। गुजरात सहित अन्य बड़े नेताओं को पहुंचने के लिए कहा गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है की हायर कोर्ट में अपील सहित अन्य विकल्पों पर भी फैसला हो सकता है।