मुंबई के कांजुर मार्ग पुलिस स्टेशन (Kanjur Marg Police Station) में शिवसेना (उद्धव गुट) नेता राउत को जान से मारने की धमकी देने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता व सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को जान से मारने की धमकी देने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस बीच, पुलिस ने संजय राउत को हत्या की धमकी देने वाला मैसेज भेजने के आरोप में पुणे से एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मुंबई पुलिस ने बताया की संजय राउत को धमकी भरे मैसेज भेजने के आरोप में पुणे (Pune News) से 23 वर्षीय राहुल तलेकर (Rahul Talekar) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि उसका पंजाब के खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) से कोई संबंध नहीं है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने राज्यसभा सांसद संजय राउत को धमकीभरा मैसेज इसलिए भेजा क्योंकि वह नशे की हालत में था।