माफिया अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने मंगलवार शाम लगभग 8. 35 पर प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल साबरमती केेंद्रीय कारागार के लिए रवाना हो गई है।
माफिया अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम मंगलवार शाम लगभग 8. 35 पर नैनी सेंट्रल जेल से साबरमती केंद्रीय कारागार के लिए रवाना हो गई है। इस काफिले में उत्तर प्रदेश पुलिस के 24 जवानों मौजूद हैं। एमपी एमएलए कोर्ट के सजा सुनाने के बाद अतीक को नैनी जेल परिसर में रखा गया था।
नैनी केंद्रीय कारागार के सीनियर सुप्रिटेंडेंट शशिकांत ने बताया कि अशरफ को कोर्ट से ही बरेली जेल के लिए रवाना किया गया है, जबकि माफिया अतीक को गुजरात के साबरमती सेंट्रल जेल ले जाने के लिए काफिला रवाना किया जा चुका है।माफिया अतीक अहमद को 17 साल पुराने मामले में प्रयागराज MP-MLA कोर्ट ने दोषी करार दिया है। साल 2006 में अतीक अहमद ने उमेश पाल को अगवा कर लिया था। लगातार 24 घंटे तक टॉर्चर करने के बाद उमेश पाल ने अतीक के पक्ष में गवाही दी थी।