टोक्यो: आने वाले दिनों जापान और बांग्लादेश के रिश्ते नए आयामों में नजर आ सकते हैं। जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक जापान, बांग्लादेश के मातारबारी पोर्ट को डेवलप करने का प्लान बना रहा है। कहा जा रहा है कि यह बंदरगाह पीएम प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की नई आजादी और खुले हिंद-प्रशांत योजना का हिस्सा होगा। यह बंदरगाह योजना के बहुस्तरीय संपर्क के लक्ष्य को पूरा करेगा। यह लक्ष्य जापान और भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्सेऔर बंगाल की खाड़ी में बड़ी बुनियादी ढांचे के विकास में शामिल कोशिशों में मददगार साबित होगा। मातारबारी पोर्ट एक गहरा बंदरगाह है जो कॉक्स बाजार में स्थित है। इस बंदरगाह को जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जीआईसीए) की सहायता से विकसित किया जा रहा है।