मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार (24 मार्च) को वेंकटचारी श्रीकांत को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनाया है। वेंकटचारी श्रीकांत 1 जून 2023 से CFO पद की कमान संभालेंगे। बीते 30 सालों से कंपनी में काम कर रहे 65 साल के आलोक अग्रवाल की जगह श्रीकांत को यह पद सौंपा गया है।
मुकेश अंबानी के सीनियर एडवाइजर बने आलोक अग्रवाल
आलोक अग्रवाल ने 1993 में रिलांयस जॉइन की थी। उन्हें 2005 में CFO बनाया गया था। अब आलोक अग्रवाल को रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के सीनियर एडवाइजर की कमान सौंपी गई है। 1 जून 2023 से आलोक स्ट्रेटेजिक इश्यूज पर अंबानी को सलाह देंगे। यह जानकारी रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग में दी है।
आलोक ने रिलायंस की ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
आलोक अग्रवाल IIT कानपुर और IIM अहमदाबाद के पूर्व छात्र रहे हैं। रिलायंस से पहले उन्होंने 12 साल तक बैंक ऑफ अमेरिका के साथ काम किया था। अग्रवाल ने पिछले 30 सालों में रिलायंस की कई गुना ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।