अमेरिका की शॉर्टसेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप के बाद अब ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व CEO जैक डॉर्सी की कंपनी ‘ब्लॉक Inc’ के खिलाफ गुरुवार (23 मार्च) को एक रिपोर्ट जारी की है। हिंडनबर्ग ने इस रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि डॉर्सी की मोबाइल पेमेंट कंपनी ब्लॉक इंक ने अपने कंज्यूमर्स और के साथ फ्रॉड किया है। फ्रॉड के जरिए 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8 हजार करोड़ रुपए भी कमाए।
हिंडनबर्ग ने कहा, ‘हमारी 2 साल की इन्वेस्टिगेशन का यह रिजल्ट निकला है कि ब्लॉक इंक जिन लोगों की मदद करने का दावा करती है, कंपनी ने सिस्टमैटिक रूप से उन्हीं लोगों का फायदा उठाया है। ब्लॉक इंक ने अपने यूजर्स की संख्या भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई है। साथ ही कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ने की कॉस्ट को काफी कम करके बताया है।
ब्लॉक इंक के शेयर में करीब 20% की गिरावट
हिंडनबर्ग ने कहा कि उसने ब्लॉक के शेयरों में शॉर्ट-पोजिशन ले रखी है, यानी उसने कंपनी के शेयरों में गिरावट पर दांव लगाया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ब्लॉक इंक के शेयर में करीब 20% की गिरावट देखने को मिली है। शेयरों में गिरावट से कंपनी को अरबों का नुकसान हुआ है। हिंडनबर्ग का दावा है कि ब्लॉक के शेयर असल कीमत से 65-70% महंगे हैं।