भारत सरकार एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 3.5% (11,703,563 शेयर) तक हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 2,450 रुपए तय किया गया है। यह कीमत मौजूदा बाजार कीमत से 6.6% कम है। HAL के शेयर बुधवार को 30.55 रुपए गिरकर 2,625 रुपए पर बंद हुए।
इस आधार पर हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को 2867 करोड़ रुपए मिलेंगे। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार ऑफर फॉर सेल नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 23 मार्च और रिटेल के लिए 24 मार्च को खुलेगा। मार्च 2018 में लिस्टेड कंपनी में वर्तमान में सरकार की 75.15% हिस्सेदारी है।
2018 में हुई थी HAL में विनिवेश की शुरुआत
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के विनिवेश की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। इस साल HAL ने अपना IPO जारी किया था। इसके बाद HAL में भारत सरकार की हिस्सेदारी 100% से घटकर 89.97% रह गई थी। इससे सरकार को करीब 4,229 करोड़ रुपए मिले थे।