विवादों में आया स्वरा भास्कर का पाकिस्तानी लहंगा

विवादों में आया स्वरा भास्कर का पाकिस्तानी लहंगा

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सपा नेता फहाद अहमद का 19 मार्च को बरेली में दावत-ए-वलीमा (रिसेप्शन) रखा गया, जहां स्वरा और फहाद के करीबियों समेत नेता नगरी से जुड़े कई लोगों ने शिरकत की। इस दौरान स्वरा अपने लहंगे की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। दरअसल, स्वरा ने अपने वलीमे में मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची जैसे बड़े इंडियन डिजाइनर की जगह पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान द्वारा डिजाइन किया हुआ का लहंगा पहना।

इस लहंगे की डिलीवरी बॉर्डर पार से हुई- स्वरा
सोशल मीडिया पर वलीमे की फोटोज शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा- ‘मेरा वलीमा आउटफिट। लाहौर से दुबई- बॉम्बे- दिल्ली होते हुए आखिरकार बरेली आया। मैं लंबे समय से अली जीशान के डिजाइनर कलेक्शन से इम्प्रेस हूं। जब मैंने उन्हें कॉल करके बताया कि मैं अपने वलीमे पर आपका डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहनूंगी, इसपर उनकी गर्मजोशी और जैश्चर ने मुझे तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *