दिल्ली कैपिटल्स ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम ने मंगलवार को आखिरी लीग मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज को 5 विकेट से हराया।
लीग की दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच से होगा। यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
आखिरी लीग मैच के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल के टॉप पर रही। उसके मुंबई के ही समान 12 अंक हैं, लेकिन टीम ने बेहतर रन रेट के आधार पर फाइनल का टिकट हासिल किया। लीग में दिल्ली का रन रेट 1.856 रहा, जबकि मुंबई का 1.711 रहा।