खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी

पंजाब में खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल की तलाश रविवार को दूसरे दिन भी जारी है। पंजाब पुलिस ने उन्हें ढूंढने के लिए राज्य में मेगा सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। अमृतपाल को शनिवार को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी। उनकी गाड़ी नकोदर में खड़ी मिली। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल का मोबाइल फोन भी इसी गाड़ी में मिला।

अमृतपाल की गिरफ्तारी की सूचना शनिवार दोपहर में आई थी मगर देर रात पुलिस ने बताया कि वह फरार हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन पर NSA लगाया जा सकता है। अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को अरेस्ट कर लिया गया है। वह एक्टर और प्रोड्यूसर है। पुलिस अब तक ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 78 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 8 राइफलें और रिवॉल्वर भी बरामद की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *