इंदौर की जिला कोर्ट ने कंट्रोवर्शियल फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने केआरके को एक्टर मनोज बाजपेयी के दायर किए गए मानहानि के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
दरअसल 2021 में केआरके ने अपने कुछ ट्वीट में मनोज बाजपेयी को ड्रग एडिक्ट कहा था। मनोज ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब कोर्ट ने केआरके को 10 मई तक हाजिर होने का निर्देश दिया है।
केआरके ने मनोज को चरसी और गंजेड़ी कहा था
दरअसल 2021 में ‘केआरके बॉक्स ऑफिस’ के नाम से ट्विटर हैंडल ने मनोज बाजपेयी के खिलाफ दो ट्वीट किए गए थे। इन दोनों ट्वीट में मनोज को चरसी और गंजेड़ी कहा गया था। तब मनोज ने इंदौर में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।