ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने प्रिंस एंड्र्यू के इलाज के लिए फीस भरने से मना कर दिया है। एंड्र्यू कई सालों से एक भारतीय योगी से इलाज करवा रहे हैं। इसके लिए उन्हें सालभर में 32 लाख की फीस भरनी होती है। अब तक ये पैसे क्वीन एलिजाबेथ अपनी कमाई से देती थीं, लेकिन किंग चार्ल्स ने ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने एंड्र्यू को खुद ये पैसे चुकाने को कहा है।
ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ के मुताबिक, भारतीय योगी कई सालों से एंड्र्यू को मंत्रों, मसाज और मेडिटेशन के जरिए थैरेपी देते हैं। इसके लिए वो अब तक एंड्र्यू के रॉयल लॉज वाले घर में करीब 1 महीने तक रहते हैं। पिछले साल सितंबर में अपनी मौत से पहले तक एलिजाबेथ बिल चुकाती रहती थीं। ये पैसे ब्रिटेन के मोनार्क की स्टेट डची ऑफ लैनकेस्टर से होने वाली कमाई से दिए जाते थे। लेकिन ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई को देखते हुए किंग चार्ल्स ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है। उनके मुताबिक इससे देश की जनता तक राजघराने को लेकर गलत मैसेज जाएगा।