टेलीविजन के सबसे विवादित शो में इस सीजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला ने साथ हिस्सा लिया है। हाल ही में टेलीकास्ट हुए वीकेंड एपिसोड में सलमान ने रुबीना के रवैये पर फटकार लगाते हुए उनके पति अभिनव को उनका पर्सनल सामान कहा था। इस कमेंट को रुबीना ने काफी पर्सनल ले लिया और सलमान पर अपमान करने का आरोप लगाया। एक्ट्रेस इस बात से काफी परेशान हुईं जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया।
वीकेंड एपिसोड के बाद से ही रुबीना काफी परेशान थीं जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाकर समझने और समझाने की कोशिश की। रुबीना ने बिग बॉस से कहा की सलमान का कमेंट, ‘ये सामान आप लेकर आई हैं’, काफी अपमानजनक था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम शो में आने के लिए उतावले नहीं थे। जब शो की टीम ने कहा कि हम अभिनव से बात करेंगे तो मैंने उन्हें मनाने की जिम्मेदारी ली और उन्हें कन्वेंस किया। मेरे कहने पर वो यहां आए हैं। हम दोनों की प्रोफेशनल अलग- अलग इमेज है। मैं इस तरह के माहौल में काम नहीं कर सकती’।