पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में ऑपरेशन ब्लू स्टार को लीड करने वाले जनरल कुलदीप बराड़ ने 39 साल बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और जरनैल सिंह भिंडरांवाला के बारे में बयान दिया है। कुलदीप बराड़ ने स्पष्ट कहा कि भिंडरांवाला को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शह मिली थी और उसे रोकने में देरी की गई।
जनरल बराड़ ने एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए कहा कि पंजाब का माहौल बिगड़ रहा था। खालिस्तान की मांग उठने लगी थी। भिंडरांवाला का पंजाब में रुतबा बढ़ने लगा था।
भिंडरांवाला को केंद्र सरकार की शह मिल रही थी
भिंडरांवाला को केंद्र सरकार की पूरी शह मिल रही थी। साल भर साल भिंडरांवाला अर्श तक पहुंच चुके थे और यह सब इंदिरा गांधी के सामने हो रहा था। 1980 तक सब ठीक था। 1981 से 84 तक पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काफी अधिक बिगड़ रही थी। हर जगह लूट मार, डकैतियां और कत्ल हो रहे थे।