नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को राइजिंग स्टार सिंगर रोहन प्रीत से शादी करने वाली हैं। उनकी शादी को लेकर एक तरफ जहां फैंस खुश हैं वहीं कुछ लोगों के बीच कन्फ्यूजन देखने मिल रही थी। इसी बीच हर खबर को कन्फर्म करते हुए अब नेहा कक्कड़ ने रोहन प्रीत से सगाई कर ली है। अब दोनों की इस सेरेमनी का पहला वीडियो भी सामने आ चुका है जिसमें नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत भांगड़ा करते हुए खूब एंजॉय कर रहे हैं।
नेहा और रोहन प्रीत का गाना नेहू दा व्याह 21 सितम्बर को रिलीज होने वाला है। इससे पहले नेहा ने फैंस को तोहफा देते हुए अपनी रोका सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ नेहा ने रोहन प्रीत और उनके परिवार के लिए प्यार दिखाते हुए अपने माता- पिता का शुक्रिया अदा किया है। सिंगर ने लिखा, नेहू दा व्याह वीडियो कल रिलीज हो रहा है, तब तक के लिए नेहार्ट (नेहा के फैंस) और नेहूप्रीत से प्यार करने वालों के लिए एक छोटा सा गिफ्ट। ये है हमारी रोका सेरेमनी की क्लिप। मुझे रोहन प्रीत और उसकी फैमिली से प्यार है। शुक्रिया मिस्टर कक्कड़ एंड मिसेज कक्कड़ मेरा मतलब है मम्मी-पापा। इतना बेस्ट इवेंट देने के लिए शुक्रिया।