चीन से झड़प पर महबूबा ने सरकार पर साधा निशाना:बोलीं- LAC पर जवानों की पिटाई हो रही

चीन से झड़प पर महबूबा ने सरकार पर साधा निशाना:बोलीं- LAC पर जवानों की पिटाई हो रही

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन से झड़प पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुधवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार जवानों को पलटवार की इजाजत नहीं दे रही है। सैनिकों को जवाब देने से रोका जा रहा है।

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा- भाजपा सांसद के बयान के मुताबिक चीन ने लद्दाख और अरुणाचल में हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, लेकिन भाजपा ने कुछ नहीं किया है। LAC पर हमारे सैनिकों की पिटाई हो रही है और उन्हें जवाबी कार्रवाई करने की अनुमति नहीं है। यह खेदजनक स्थिति है।

हालांकि इस इस झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो आधिकरिक बयान दिया है उसके मुताबिक हमारे सैनिकों को कोई गंभीर चोट नहीं है और न ही कोई मारा गया है।

भाजपा ने महबूबा को बताया चीन का एजेंट
भाजपा नेता युधवीर सेठी ने महबूबा मुफ्ती के बयान को शर्मनाक बताया है। उन्होंने पूछा है कि महबूबा ने ये सारी बातें कहां सुनी हैं? क्या वे चीन की एजेंट हैं या चीनी सरकार की प्रवक्ता है? पाकिस्तान हो या चीन हो जैसे हमारी सेना ने उन्हें खदेड़ा गया है, दुनिया में हमारी धाक है। फिर महबूबा ऐसे शर्मनाक बयान क्यों दे रही हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *