CM नीतीश कुमार ने मंगलवार को महागठबंधन के विधायक दल की बैठक में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव डिप्टी CM तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनना नहीं, बल्कि भाजपा को सत्ता से हटाना है।
इससे पहले भी कई कार्यक्रम में नीतीश कुमार इस बात का इशारा कर चुके हैं कि अब आगे बिहार की अगुवाई तेजस्वी यादव ही करेंगे। CM नीतीश कुमार का यह बयान आरजेडी के उस बयान के बाद आया है जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को PM बनाने के लिए अपना समर्थन दिया था। उन्होंने कहा था कि आरजेडी नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनवाएगी।
नीतीश कुमार के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कोई इसे नीतीश का तेजस्वी के आगे सरेंडर कह रहा है तो कोई इसे राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश कुमार का आखिरी प्रयास मान रहा है।