ब्रिटेन में बीते 30 साल की सबसे बड़ी हड़ताल होने जा रही है। इसमें बस, रेलवे, एयरपोर्ट, एंबुलेंस, नर्सिंग और पोस्टल स्टाफ समेत कई विभागों के दो लाख से ज्यादा कर्मचारी शामिल होंगे। खास बात ये है कि ये महाहड़ताल क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान हो रही है। इस कारण ब्रिटेन आने वाले टूरिस्ट को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्रिसमस के दौरान यहां के टूरिज्म में खासा उछाल आता है, लेकिन इस बार कुछ खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा।
सड़कों पर जगमगाहट की बजाय भीड़ है, जो महंगाई की मार झेल रही है। हर विभाग के कर्मचारियों की अलग मांग हैं, लेकिन सबकी समान मांग वेतन में बढ़ोतरी की है। कर्मचारियों का कहना है कि जिस रफ्तार से महंगाई बढ़ रही है, उस गति से हमारी सैलरी नहीं बढ़ रही। ब्रिटेन में महंगाई दर 11.1% है, जबकि नर्सिंग स्टाफ के वेतन में 4.75% की ही वृद्धि हुई है। एंबुलेंस स्टाफ के वेतन में 4% की बढ़ोतरी हुई। पोस्टल के कर्मचारियों को 9% वेतन वृद्धि का ऑफर