कांकेर जिले की भानुप्रतापपुरा विधानसभा सीट के उपचुनाव का रिजल्ट कांग्रेस के पक्ष में आया है। इस उपचुनाव में बीजेपी का पूरा प्रदेश नेतृत्व मैदान में उतरा था लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सियासी रणनीति के आगे बीजेपी के सारे दावे फेल हो गए। भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है। ये छत्तीसगढ़ में बीजेपी की उपचुनाव में लगातार पांचवीं हार है। कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन के बाद खाली हुई इस सीट के लिए बीजेपी ने सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाया था। वहीं, बीजेपी ने एक ऐसे नेता को टिकट दिया था जिसकी छवि साफ सुथरी थी। लेकिन इसके बाद भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारी से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। वहीं, भूपेश बघेल ने कहा कि हमें जनता का सहयोग मिल रहा है। क्योंकि सरकार के काम आम जनता तक पहुंच रहे हैं।