पहली बार रायपुर में होगा कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन

पहली बार रायपुर में होगा कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीतियों बना रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ में अपने 85वें महाधिवेशन का आयोजन करने जा रही है। कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में फरवरी 2023 में कांग्रेस का अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस दिन दिवसीय अधिवेशन के आयोजन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सहमति दे दी है। दरअसल, सोमवार को दिल्ली में आयोजित स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस बार आयोजन छत्तीसगढ़ में किया जाएगा। यह पहली बार है जब कांग्रेस का अधिवेशन राज्य में किया जाएगा। राज्य को महाधिवेशन की मेजबानी मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण दिन होगा।महाधिवेशन के लिए सोच समझकर रायपुर का सिलेक्शन किया गया है। राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश में हैं। इसके लिए वो लगातार आदिवासी वोटर्स पर फोकस कर रहे हैं। अगल साल छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में भी चुनाव हैं। इन्हें देखते हुए छत्तीसगढ़ का सिलेक्शन किया गया है। अगर छत्तीसगढ़ में अधिवेशन आयोजित किया जाता है तो इसका असर पड़ोसी राज्यों में भी पड़ेगा। इसी वजह से अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *