छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने RSS को महिला विरोधी बताया है। उन्होंने कहा- RSS में कोई महिला विंग ही नहीं होता। आज तक कोई महिला सरसंघचालक, सह कार्यवाहक ऐसे पदों पर नहीं पहुंची। इनकी तो मानसिकता ही महिला विरोधी है। ये बातें मुख्यमंत्री ने भानुप्रतापुपर के चुनावी दौरे पर रवाना हाेने से पहले, रायपुर में कही है। इधर नारायण चंदेल ने कहा कि, जल्दबाजी में आरक्षण बिल पेश किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हम तो जय सिया राम बोलते हैं। राहुल गांधी ने ठीक कहा है, RSS तो महिला विरोधी ही है, वहां महिलाएं कहां है! दरअसल ये कहकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी के एक बयान का समर्थन कर रहे थे। RSS को लेकर उन्होंने MP में जारी भारत यात्रा की सभा में कुछ बातें कही हैं।
ये कहा राहुल गांधी ने
भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में कांग्रेस लगातार भाजपा और उससे जुड़े संगठनों पर हमला कर रही है। राहुल गांधी ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि संघ वाले जय श्री राम बोलते हैं, न कि जय सियाराम। वहां कोई ‘सीता’ नहीं है। उन्होंने सीता को बाहर रखा है, क्योंकि वे सीता की पूजा नहीं करते हैं।