शहनाज गिल ने अपने टॉक शो में एक्टर आयुष्मान खुराना से बातचीत में कहा है कि उनकी लाइफ में काफी सारे इमोशनल मोमेंट आए हैं लेकिन उन्होंने इसके बारे में किसी को बताया नहीं क्योंकि लोगों को लगता है कि वो सिम्पथी लेने के लिए ये सब कर रही हैं। इतना कहने के बाद शहनाज अपनी इमोशन्स को रोक नहीं पाती हैं और रोने लगती लगती हैं। उनको देखकर आयुष्मान भी अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं
अपने इमोशन्स दिखाने से बचती हैं शहनाज
शहनाज गिल बिग बॉस 13 में अपने क्यूट अदांज और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिश्ते की वजह से हमेशा सुर्खियों में रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपना चैट शो ‘देशी वाइब्स विद शहनाज गिल’ लॉन्च किया है। जिसमें उन्होंने एक एपिसोड में एक्टर आयुष्मान खुराना को इनवाइट किया। इस दौरान दोनों ने काफी सारी बातें की। बातचीत के दौरान आयुष्मान, शहनाज से कहते हैं- “आप बहुत हिम्मती हैं क्योंकि आप जो बोलना चाहती हैं बोल देती हैं।” इसके जवाब में शहनाज ने कहा कि वो अब इमोशन्स दिखाने से बचती हैं।