2 बार की चैंपियन अर्जेंटीना ने फुटबॉल वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जर्मन क्लब पीएसजी के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की कप्तानी में खेल रही अर्जेंटीनी टीम ने ग्रुप-C के मुकाबले में पोलैंड को 2-0 से हराया। हालांकि, हार के बावजूद पोलैंड की टीम नॉकआउट राउंड में जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं, पहले ही मुकाबले में उलटफेर करने वाली सऊदी अरब और मैक्सिको का सफर ग्रुप स्टेज में ही थम गया।
बुधवार-गुरुवार की रात ग्रुप-C के 2 मुकाबले खेले गए। पहला अर्जेंटीना-पोलैंड और दूसरा मैक्सिको-सऊदी अरब के बीच खेला गया। दूसरे मुकाबले को मैक्सिको ने 2-1 से जीता। उसके बाद भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गया।
मेसी की टीम टॉप पर, पोलैंड दूसरे पर रहा
पहले मुकाबले में उलटफेर का शिकार हुई मेसी की टीम ने जीत के साथ अपने ग्रुप की अंक तालिका के टॉप में रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई।