जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ बन गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोधी माने जाने वाले मुनीर सख्त मिजाज और करप्शन से नफरत करने वाले अफसर माने जाते हैं। बहरहाल, मुनीर के आर्मी चीफ बनने के बाद इमरान ने उन्हें बधाई तो दी, साथ ही तंज भी कस दिया। माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में फौज और इमरान के रिश्ते ज्यादा तल्ख हो सकते हैं।
इमरान ने कहा- फौज के नए सर्वरा (प्रमुख) को बधाई। आपके सामने कई मुश्किल चुनौतियां होंगी। यह भी याद रखें कि अवाम यानी जनता ही पाकिस्तान की असली मालिक है और आप उसके सेवक हैं।
क्या बोले इमरान
मंगलवार को जनरल आसिम मुनीर ने नए आर्मी चीफ का चार्ज संभाला। उनके साथ जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने चीफ कमांडिंग ऑफिसर का चार्ज लिया। इमरान ने दोनों अफसरों को रस्मी तौर पर बधाई दी। सोशल मीडिया पर कहा- 8 महीने से मुल्क में फौज और अवाम के बीच तनाव चल रहा है। उम्मीद है नई मिलिट्री लीडरशिप भरोसे में आई कमी को दूर करेगी।
खान ने पाकिस्तान के फाउंडर मोहम्मद अली जिन्ना के बयान का जिक्र करते हुए कहा- आपको (फौज) यह हमेशा याद रखना चाहिए कि इस मुल्क का अवाम ही असली मालिक है। आप उसके सेवक हैं। आप नेशनल पॉलिसी नहीं बना सकते। हम यानी आम लोग ही वो ताकत हैं जो मुद्दे तय करेंगे और आपकी यह जिम्मेदारी है कि आप इन्हें हल करने में हमारी मदद करेंगे।