वेस्ट बैंक में मंगलवार को हुए इजरायल के हमले में फिलिस्तीन के चार लोगों की मौत हो गई। वहां की हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि इजरायल की तरफ से हुई फायरिंग में मरने वाले तीन लोगों में से दो भाई थे। इन दोनों भाइयों की पहचान जावद उम्र 22 और धाफर रिमावी उम्र 21 के रूप में हुई है। रामाल्लाह के कफ्र ऐन इलाके में इजरायल के साथ हो रही मुठभेड़ के दौरान ये दोनों भाई चपेट में आ गए थे।
फिलीस्तीन के मंत्री हुसैन अल शेख ने इन दोनों भाइयों की मौत को क्रूर बताया। वहीं इजरायली मिलिट्री के मुताबिक गांव में रेकी करने के दौरान उनके सैनिकों पर कुछ संदिग्धों ने पत्थरों और आग के गोलों से हमला कर दिया। इसी की जवाबी कार्रवाई में ये दोनों युवा मारे गए।