दिग्गज टेक एंड ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने ऐडटेक और फूड डिलीवरी बिजनेस के बाद अब इंडिया में अपनी होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेस को भी बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि अमेजन इंडिया के लिए कमिटेड है और अपने वर्टिकल्स को बंद करने के बावजूद देश में अपने इन्वेस्टमेंट्स जारी रखेगी।
भारत में इन्वेस्ट करना जारी रखेंगे
अमेजन के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘हम भारत के लिए कमिटेड हैं और उन वर्टिकल्स में इन्वेस्ट करना जारी रखेंगे, जहां हम अपने कस्टमर्स के लिए वैल्यू ला सकते हैं।’ बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपनी एनुअल ऑपरेटिंग प्लानिंग रिव्यू प्रोसेस के बाद कर्नाटक से ऑपरेट होने वाले अपने होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन वर्टिकल को बंद कर दिया था।
कंपनी ने अपने इस डेवलपमेंट को कंफर्म करते हुए स्टेटमेंट में कहा, ‘हमारी एनुअल ऑपरेटिंग प्लानिंग रिव्यू प्रोसेस के हिस्से के रूप में हमने अमेजन डिस्ट्रीब्यूशन को बंद करने का फैसला लिया है। हमारी होलसेल ई-कॉमर्स वेबसाइट बेंगलुरु, मैसूर और हुबली के आसपास के छोटे नेबरहुड स्टोर्स के लिए है।’