भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा। पहला मैच हार चुकी भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो की भिड़ंत है। इस मैच में हार का मतलब सीरीज से हाथ धोना होगा।
हेमिल्टन का सिडन पार्क भारतीय टीम के लिए कभी आसान नहीं रहा है। इस ग्राउंड पर हमारी टीम पिछले 13 साल से कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है। इस स्टेडियम में भारत के रिकॉर्ड को आगे विस्तार से देखेंगे। इसके अलावा वेदर कंडीशन, पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग XI भी जानेंगे। सबसे पहले भारत-न्यूजीलैंड पिछले 5 वनडे मुकाबलों के नतीजे देख लेते हैं।
मैच के दौरान बारिश की आशंका
यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजे और हेमिल्टन के समय के अनुसार दोपहर 2ः30 बजे शुरू होना है। वेदर प्रिडिक्शन वेबसाइट एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक रविवार को हेमिल्टन में बारिश की संभावना 40% से 68% तक है। वहां दोपहर 2 से 3, शाम 5 से 6 और रात 7 से 8 बारिश की आशंका 60% से ज्यादा है। यानी इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है।