कोई ऐसा दिन नहीं होता जब फिल्म क्रिटिक केआरके अपने सोशल मीडिया पोस्ट या बयानों से कॉन्ट्रोवर्सी न खड़ा करें। अब हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउट पर अर्जुन कपूर को बिगेस्ट फ्लॉप एक्टर करार दे दिया है। केआरके ने इसके अलावा विक्की कौशल को कटरीना कैफ के नाम से ट्रोल किया है। इसके अलावा उन्होंने वरुण धवन और आयुष्मान खुराना पर भी टिप्पणी की है। केआरके ने आयुष्मान को डबल ढोलकी और वरुण को ‘डेविड का बेटा’ कह के ट्रोल किया है।
सोशल मीडिया पर किया सर्वे
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके बॉलीवुड एक्टर्स और उनकी फिल्मों पर तीखी टिप्पणी करने के लिए जाने जाते हैं। वो आए दिन कुछ न कुछ ऐसे कॉमेंट्स करते रहते हैं जिसकी वजह से कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो जाती है। अब हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक सर्वे किया जिसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा कि बॉलीवुड का सबसे बडा फ्लॉपस्टार कौन है। उन्होंने इस प्रश्न के साथ तीन विकल्प रखे थे जिसमें उन्होंने विक्की कौशल, वरुण धवन और आयुष्मान खुराना को शामिल किया था। केआरके ने इन तीनों को सेल्फ क्लेम्ड और डी ग्रेड एक्टर्स करार दिया है।