इजराइल के यरुशलम में दो बस स्टॉप पर धमाके हुए हैं। इन हमलों में एक टीनेजर की मौत हो गई है। 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। धमाकों की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।
एक पुलिस अफसर ने कहा- पहला धमाका गिवट शॉल बस स्टॉप में सुबह 7 बजे के आस-पास हुआ। यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। 11 लोग घायल हो गए। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, घटनास्थल पर एक बैग में बम रखा गया था। दूसरा धमाका 30 मिनट बाद रमोट जंक्शन के पास करीब 7:30 बजे हुआ। दोनों धमाके 5 किलोमीटर के दायरे में हुए।
आतंकी हमला होने की आशंका
पुलिस का कहना है कि ये एक आतंकी हमला हो सकता है। एक अधिकारी ने कहा कि ये हमला फिलिस्तीनी हमला है। हालांकि, अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इजराइल पुलिस कमिश्नर कोबी शबताई के मुताबिक, दो लोगों ने हमला किया।