आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। हाल ही बेटी के जन्म के बाद आलिया का एक पुराना इंटरव्यू को सामने आया है, जो एक्ट्रेस ने बेटी के जन्म से पहले दिया था। इंटरव्यू के दौरान आलिया ने कहा है कि वो अपने बच्चे को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखना चाहेंगी, क्योंकि हो सकता है उसे यह करियर न चुनना हो।
मैरी क्लेयर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में आलिया ने अपने बेबी के बारे में बात की है। बातचीत के दौरान आलिया ने कहा- ‘बेबी का चेहरा दिखाने, नाम बताने या उसे मीडिया से उसे बचाकर रखने की बात सोचकर मुझे चिंता हो जाती है। मैंने अपने परिवार वालों, दोस्तों और पति से भी इस बारे में काफी डिस्कशन किया है। मैं नहीं चाहती कि मीडिया मेरे बेबी की जिंदगी में दखल दे, क्योंकि हो सकता है बड़े होकर उसे इस फील्ड में न आना हो।’