देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक, HDFC और ICICI बैंक सहित देश के कई प्रमुख बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट, यानी FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर आप FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे पहले बैंकों की ब्याज दरों के बारे में पता होना चाहिए। हम आपको SBI सहित अन्य प्रमुख बैंकों की ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपने हिसाब से सही जगह निवेश कर सकें।
FD से मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स
FD से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल होता है। आप एक साल में FD पर जो भी ब्याज कमाते हैं, वो आपकी एनुअल इनकम में जुड़ता है। कुल आय के आधार पर, आपका टैक्स स्लैब निर्धारित किया जाता है। चूंकि FD पर अर्जित इंटरेस्ट इनकम को “इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज” माना जाता है, इसलिए इसे टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है। जब आपका बैंक आपकी ब्याज आय को आपके अकाउंट में जमा करता है, तो उसी समय TDS काट लिया जाता है।