अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से हर रविवार को अपने बंगले जलसा के सामने फैंस से मिलते हैं और उनका अभिवादन स्वीकार करते हैं। इस रविवार को भी बिग बी अपने फैंस के साथ जब मुखातिब हो रहे थे तभी एक छोटा बच्चा सिक्योरिटी को तोड़ते हुए उनके पैरों पर जा गिरा और रोने लगा। वो लड़का अपने साथ अमिताभ की एक पेटिंग भी लेकर आया था। बिग बी ने उस पेटिंग पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। बिग ने इस पूरी घटना को अपने ब्लॉग पर शेयर किया है।
बिग बी ने घटना की जानकारी अपने ब्लॉग पर दी
अमिताभ बच्चन ने इस फैन के साथ हुए इंटरेक्शन की पूरी जानकारी अपने ब्लॉग पर दी है। बिग बी ने इस फैन के साथ काफी सारे फोटोज शेयर करते हुए लिखा- “ये छोटा बच्चा इंदौर से आया है। जब ये चार साल का था तो इसने मेरी फिल्म डॉन देखी थी और तब से लेकर आज तक ये बच्चा उस फिल्म के एक्टिंग से लेकर डायलॉग्स में खोकर रह गया है। मुझसे मिलते वक्त इसकी आंखों में आंसू थे क्योंकि वो हमेशा से मुझसे मिलना चाहता था। मैंने उसे समझाया और उसकी लाई पेंटिग पर ऑटोग्राफ भी दिया। इसके अलावा उसके पिता के दिए लेटर को भी पढ़ा।”