ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क कंपनी से आगे और भी एम्प्लॉइज को बाहर निकालने का प्लान बना रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 दिन पहले ट्विटर के कई इंजीनियरों के बड़े पैमाने पर इस्तीफों के बाद अब एलन मस्क सेल्स और पार्टनरशिप डिपार्टमेंट के एम्प्लॉइज को कंपनी से बाहर निकालने के लिए टारगेट कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में मस्क ने ट्वीट कर लिखा, ‘ट्विटर इज अलाइव।’
ट्विटर में सोमवार को हो सकती है सेकेंड राउंड की छंटनी
रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ट्विटर में सेकेंड राउंड की छंटनी सोमवार को कर सकते हैं। एलन मस्क ट्विटर के 7,500 एम्प्लॉइज में से 50% से ज्यादा कर्मचारियों को पहले ही निकाल चुके हैं। 18 नवंबर को ट्विटर के 1,200 से ज्यादा एम्प्लॉइज ने इस्तीफा दे दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल्स, पार्टनरशिप और दूसरे सिमिलर रोल्स की तुलना में टेक्निकल रोल्स में ज्यादा कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ने का विकल्प चुना था।