नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का टेस्ट किया। ये मिसाइल जापान की समुद्री सीमा में जाकर गिरी है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिडा के मुताबिक, यह मिसाइल पश्चिमी जापान के आइलैंड ओशिमा के 210 किलो मीटर की दूरी पर गिरी है।
नॉर्थ कोरिया ने सुनान एरिया से इस मिसाइल को फायर किया। जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजू हमादा ने कहा- इस बैलिस्टिक मिसाइल ने 6 हजार किमी से ज्यादा की ऊंचाई पर उड़ान भरी। इस मिसाइल की रेंज काफी है। ये अमेरिका तक दागी जा सकती है। ये मिसाइल 15,000 किमी तक उड़ान भरने में सक्षम है।
अमेरिका पर निशाना साध सकता है नॉर्थ कोरिया
एक ICBM हजारों किलोमीटर का सफर कर सकती है। दूसरे शब्दों में कहें तो नॉर्थ कोरिया इस तरह की मिसाइल से अमेरिका पर भी निशाना साध सकता है। 2017 में पहली बार नॉर्थ कोरिया ने कहा था कि वो जल्द ही ऐसी मिसाइल तैयार कर लेगा जो दुनिया के किसी भी हिस्से में दागी जा सकें।
कमला हैरिस ने जताई आपत्ति
अमेरिका की वाइस प्रेजिडेंट कमला हैरिस ने नॉर्थ कोरिया की इस हरकत पर आपत्ति जताई है। एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC समिट) में हिस्सा लेने थाईलैंड पहुंचीं कमला हैरिस ने कहा- मैं सभी सहोगियों से अपील करती हूं कि वो नॉर्थ कोरिया की इस हरकत की निंदा करें। यह संयुक्त राष्ट्र संघ की नियमों का उल्लंघन है। वहीं, जापान के प्रधानमंत्री ने इसे भड़काऊ हरकत बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।