विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा नाम मेरा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की जानकारी दी है। दरअसल, इस वीडियो में वह करण जौहर के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों मजेदार अंदाज में बातचीत कर रहे हैं, जिसमें करण विक्की को गोविंदा के बारे में बता रहे हैं। साथ ही विक्की का किरदार फिल्म में कैसा होगा इसका भी हिंट दिया है। बता दें, ‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि फिल्म किस दिन स्ट्रीम होने जा रही है इसकी ऐलान होना अभी बाकी है।
फिल्म में एक डांसर का रोल निभाएंगे विक्की कौशल
‘गोविंदा नाम मेरा’ में विक्की कौशल एक डांसर के रोल में नजर आएंगे। कई लोगों को ये लग रहा था कि ये फिल्म बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बायोपिक है लेकिन इस वीडियो में करण जौहर ने साफ कर दिया है की ये फिल्म एक मामूली से डांसर के संघर्ष की कहानी है ना की गोविंदा की बायोपिक। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले विक्की की ये दूसरी फिल्म है। वहीं, फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। विक्की के अलावा इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।