गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने उतरी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है। अहमदाबाद में दिव्य भास्कर के संपादक मनीष मेहता को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पांच से कम सीटों पर समिट जाएगी।
केजरीवाल ने गुजरात मॉडल को भी झूठ बताया। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता यह देख रही है कि किस तरह दिल्ली में मुफ्त बिजली के साथ अच्छे स्कूल और अस्पतालों का इंतजाम किया गया है। पंजाब में भी आप ने यह काम करके दिखाया है।
लोग हम पर भरोसा करते हैं क्योंकि हमने दिल्ली में मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज और अच्छी शिक्षा दी है। गुजरातियों की भी दिल्ली पर नजर है। वे जानते हैं कि केजरीवाल ने यह सब किया है। पंजाब में भी मैंने वही किया है जो मैंने कहा था। यह कोई चालबाजी नहीं है, हम गुजरात में वैसा ही करेंगे जैसा वहां किया गया है। यह जादू सिर्फ मैं ही जानता हूं।