सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने 21 नवंबर से शुरू होने वाला अपना पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। शाहबाज शरीफ सलमान के इस दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, क्योंकि दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान को वह करीब 4.1 अरब डॉलर का नया कर्ज देने वाले थे।