ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III पर यॉर्कशायर में अंडे फेंके गए। पुलिस ने ऐसे करने वाले 23 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। किंग और क्वीन कंसोर्ट कैमिला एक कार्यक्रम में शामिल होने दो दिवसीय दौरे पर नॉर्थ इंग्लैंड के यॉर्कशायर पहुंचे थे। यहां प्रदर्शन कर रहे एक युवक ने उन पर अंडे फेंक दिए।
एक पुलिस ऑफिसर ने कहा- किंग और क्वीन मिकलेगेट बार (यॉर्कशायर की पारंपरिक रॉयल एंट्रेंस) पर लोगों से बातचीत कर रहे थे। लोग किंग के स्वागत में ‘गॉड सेव द किंग’ गा रहे थे तभी नारेबाजी करते हुए एक शख्स ने उन पर अंडे फेंक दिए। वो चिल्ला रहा था- ये देश गुलामों के खून पर बना है। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है।