अडाणी की एक और बड़ी डील:1,050 करोड़ रुपए में IOTL के 49.38% स्टेक्स खरीदे

अडाणी की एक और बड़ी डील:1,050 करोड़ रुपए में IOTL के 49.38% स्टेक्स खरीदे

एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडाणी ने इंडियन ऑयलटैंकिंग लिमिटेड (IOTL) में हिस्सेदारी खरीदी है। अडाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने बुधवार (9 नवंबर) को IOTL में 1,050 करोड़ रुपए में 49.38% स्टेक्स खरीदे हैं।

इसमें IOT उत्कल एनर्जी सर्विसेस लिमिटेड में अतिरिक्त 10% इक्विटी स्टेक का अधिग्रहण भी शामिल है। उत्कल एनर्जी सर्विसेस IOTL की 71.57% की सब्सिडरी कंपनी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।

सबसे बड़ी लिक्विड स्टोरेज कंपनी
अडाणी पोर्ट्स के CEO और होल टाइम डायरेक्टर करण अडाणी ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ APSEZ की ऑयल स्टोरेज कैपेसिटी 200% बढ़कर 3.6Mn KL हो गई है। इसके साथ ही यह भारत की सबसे बड़ी थर्ड-पार्टी लिक्विड स्टोरेज कंपनी बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *