टाइटन Q2FY23 रिजल्ट:दूसरी तिमाही में​​​​​​​ कंपनी का नेट प्रॉफिट 34% बढ़कर 857 करोड़ रु रहा

टाइटन Q2FY23 रिजल्ट:दूसरी तिमाही में​​​​​​​ कंपनी का नेट प्रॉफिट 34% बढ़कर 857 करोड़ रु रहा

दिग्गज कंपनी टाइटन ने 30 सितंबर 2022 को खत्म दूसरी तिमाही (Q2FY23) के रिजल्ट हाल ही में घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 33.7% बढ़कर 857 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 641 करोड़ रुपए रहा था।

रेवेन्यू 21.8% बढ़कर 8,730 करोड़ रु रहा
वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू साल-दर-साल करीब 21.8% बढ़कर 8,730 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल 7,170 करोड़ रुपए था। इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) करीब 29.3% बढ़कर 1,234 करोड़ रुपए रहा।

पिछले साल की समान तिमाही में टाइटन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 954 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (EBITDA मार्जिन) साल-दर-साल 80 bps घटकर 13.3% से 14.1% हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *