दिग्गज कंपनी टाइटन ने 30 सितंबर 2022 को खत्म दूसरी तिमाही (Q2FY23) के रिजल्ट हाल ही में घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 33.7% बढ़कर 857 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 641 करोड़ रुपए रहा था।
रेवेन्यू 21.8% बढ़कर 8,730 करोड़ रु रहा
वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू साल-दर-साल करीब 21.8% बढ़कर 8,730 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल 7,170 करोड़ रुपए था। इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) करीब 29.3% बढ़कर 1,234 करोड़ रुपए रहा।
पिछले साल की समान तिमाही में टाइटन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 954 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (EBITDA मार्जिन) साल-दर-साल 80 bps घटकर 13.3% से 14.1% हो गया।