केजरीवाल का दावा- मुझे भाजपा ने ऑफर दिया:

केजरीवाल का दावा- मुझे भाजपा ने ऑफर दिया:

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि BJP ने गुजरात चुनाव न लड़ने के लिए ऑफर किया था। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने मुझसे कहा कि गुजरात चुनाव मत लड़िए, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को हम छोड़ देंगे। केजरीवाल ने CBI पर आरोप लगाया है कि एजेंसी ने भी सिसोदिया को बार-बार बोला है कि केजरीवाल को छोड़ दो तो दिल्ली का CM बना देंगे।

BJP सीधे संपर्क नहीं करती
केजरीवाल ने BJP और CBI पर ये आरोप एक निजी चैनल के इंटरव्यू के दौरान लगाए हैं। केजरीवाल से जब पूछा गया कि भाजपा से ये ऑफर किसने दिया था? इस पर केजरीवाल ने कहा कि मैं किसी का नाम कैसे ले सकता हूं, क्योंकि BJP हमेशा दूसरों के माध्यम से संपर्क करती है।BJP मोरबी हादसे से ध्यान भटका रही है
केजरीवाल ने महाठग सुकेश की तरफ से सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोप को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि बहुत पहले मनोहर कहानियां आती थीं, ऐसे ही ये सब भाजपा की मनोहर कहानियां हैं। ये सब मोरबी में हुए हादसे से ध्यान भटकाने के लिए किया गया था, लेकिन ये BJP की मनोहर कहानियां कोई नहीं खरीदेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *