बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। हमेशा की तरह इस बार भी उनके चाहने वाले उनके जन्मदिन का जश्न एक त्योहार की तरह मना रहे हैं। इसी बीच शाहरुख के घर के बाहर का एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें किंग खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर आज एक बार फिर से अपने तमाम फैंस को अपनी झलक दिखाकर खुश कर दिया। इस दौरान हजारो की संख्या में फैंस उनके घर के बाहर दिखाई दिए। व्हाइट टीशर्ट और डेनिम जींस में शाहरुख काफी डैशिंग लग रहे हैं।