बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद के लिए प्यार लुटाने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। पार्टी हो या फिर कोई पब्लिक अपीयरेंस देना, दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आ ही जाते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी इनका प्यार अंगड़ाइयां लेता रहता है। एक बार फिर ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर सबा के लिए अपनी फीलिंग्स बयां की है। उनकी जमकर तारीफ की है। साथ ही लाइफ में होने के लिए थैंक्यू भी कहा है।
दरअसल, सबा आजाद (Saba Azad) 1 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने उनके लिए एक प्यार-भरा पैगाम लिखा है। इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर कर लिखा है- तुम्हारा ताल, तुम्हारी आवाज, तुम्हारी अदा, तुम्हारा दिल, और हां तुम्हारा वो कमाल का दिमाग, अपनी धुन में मगन… यही हो तुम। नटखट, पगली और अजीबोगरीब हरकतों से भरी एक अच्छी इंसान होने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे।