प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। सोमवार को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर पीएम मोदी केवडिया पहुंचे। इसके बाद बनासकांठा जिले के थराद में 8034 करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्टों का भूमिपूजन और विकास कार्यों की घोषणा की। अपने संबोधन में उन्होंने मोरबी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
केवडिया में भी भावुक हुए पीएम
केवडिया में अपने संबोधन के दौरान पीएम भावुक हो गए। उन्होंने कहा, मैं एकता नगर में हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।