एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडाणी ग्रीन एनर्जी, डेटा सेंटर्स, एयरपोर्ट्स और हेल्थकेयर सेक्टर में अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए अडाणी ग्रुप का इन सभी सेक्टरों में 150 बिलियन डॉलर से ज्यादा (12.36 लाख करोड़ रुपए) का इन्वेस्टमेंट करने का प्लान है।
अडाणी इस प्लान के जरिए अपने ग्रुप को 1 ट्रिलियन डॉलर के वैल्यूशन पर पहुंचाकर ‘एलीट ग्लोबल क्लब ऑफ कंपनीज’ में शामिल होने का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं। 10 अक्टूबर को वेंचुरा सिक्योरिटीज लिमिटेड की इन्वेस्टर्स मीट में अडाणी ग्रुप के CFO जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने ग्रुप के इन सभी ग्रोथ प्लान्स के बारे में डिटेल शेयर की थीं। जिसका खुलासा अब हुआ है।
5 से 10 सालों में कई सारे बिजनेस में निवेश करेंगे अडाणी
रॉबी सिंह ने बताया कि अडाणी ग्रुप का अगले 5 से 10 सालों में कई सारे बिजनेस में निवेश करने का प्लान है। ग्रुप हाइड्रोजन बिजनेस में 50-70 बिलियन डॉलर और ग्रीन एनर्जी बिजनेस में 23 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहा है। इसके अलावा ग्रुप इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में 7 बिलियन डॉलर, ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी में 12 बिलियन डॉलर और रोड सेक्टर में 5 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट करेगा।