छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और भूपेश कैबिनेट के दिग्गज मंत्री सिंहदेव शामिल हुई।
बंद कमरे में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई। विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों का जवाब कैसे दिए जाए। इस पर चर्चा की गई। कार्यालय में जिस कमरे में यह बैठक आयोजित है वहां से एक तस्वीर भी सामने आई है , जिसमें मुख्य कुर्सी पर प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया बैठे हैं, पुनिया की दाहिनी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बाएं तरफ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बैठे हुए दिखे।
इस बैठक में आदिवासी आरक्षण, धान खरीदी जैसे प्रदेश के बड़े सियासी मुद्दों के अलावा कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से प्रदेश कांग्रेस को दी गई कार्यक्रमों की जिम्मेदारी पर भी चर्चा हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को आपस में समन्वय रखते हुए आगामी चुनाव में उतरने की नसीहत दी है।